Indore News: अब जान बचाएगा रेमडेसिवीर और Tocilizumab का ये ऑप्शन…

Rishabh
Published on:

इंदौर: शहर में संक्रमण की दर सनी शहरों के मुकाबले काफी तेज़ है ऐसे में स्थिति कुछ यु बन गई है कि कोरोना के इलाज में उपयोग होने वाला इंजेक्शन रेमडेसिविर जिसे लेकर घमासान मचा हुआ है, लेकिन संक्रमण इतना ताक़तवर है कि अब रेमडेसिविर या और कोई जीवन रक्षक दवाइयां भी असर नहीं कर रही है, इसी बीच एक ऐसा इंजेक्शन सामने आया है, जो इस वायरस से लड़ने में सक्षम है, लेकिन आज समय ऐसा है कि यह इंजेक्शन 3 -3 लाख रुपए में भी बाजार में उपलब्ध नहीं हो रहा है, आज संपन्न लोग इस इंजेक्शन के लिए देश विदेश से मंगवाना चाहते है लेकिन फिर भी इसका मिलना मुश्किल सा है इस बीच

टोसी यानी Tocilizumab या उसका सहायक tolizumab इंजेक्शन दोनों की सीमित मात्रा के चलते इसकी अनुपलब्धता के कारण इसका मिलना बहुत बड़ी बात है, इसी बीच राहत की बात यह है कि अब जायडस ने इन दोनों इंजेक्शन के विकल्प के रूप में ब्रिक्स्टा-400 बनाने का दावा कर टोसी का विकल्प प्रस्तुत किया है, और यह इंजेक्शन इस महामारी से लड़ने में और लोगों की जान बचाने में बहुत बड़ा शस्त्र साबित होगा।

मध्यप्रदेश में सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमित इंदौर में से सामने आ रहे है, बात अगर पुरे प्रदेश की करे तो बीते 24 घंटों में 12,918 नए संक्रमित मरीज मिले हैं, वहीं 104 लोगों ने इस महामारी के चलते दम तोड़ दिया।