देश में चल रही ऑक्सीजन की किल्ल्त के बीच, राजस्थान सरकार ने जब्त किए 4 टैंकर, होगी कार्रवाई

Rishabh
Published on:

जयपुर: देश में कोरोना संक्रमण की रफ़्तार थमने का नाम नहीं ले रही है ऐसे में चारो ओर से ऑक्सीजन की कमी की खबरे आ रही है, देश विदेश से लोग ऑक्सीजन की मदद कर रहे है, ऐसे में जैसे तैसे ऑक्सीजन की कमी को दूर किया जा रहा है, फिर भी एक राज्य सरकार की इस तरह की हरकत नजर अंदाज नहीं की जा सकती है, दरअसल राजस्थान में पुलिस के ऑक्सीजन टेंकरो को जब्त कर लिया है, जिसके बाद यह मामला बड़ा होता जा रहा है।

बता दें कि राजस्थान पुलिस ने इस स्थिति में जब ऑक्सीजन को लेकर जंग छिड़ी हुई है, इस समय में Inox के ऑक्सीजन टैंकरों को पुलिस ने जब्त कर लिया है जिसके बाद इस मामले को लेकर कंपनी ने राजस्थान सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा है कि- “राजस्थान में उसके 4 टैंकरों को पुलिस ने जब्त कर लिया है. Inox कंपनी अस्पतालों को मेडिकल ग्रेड ऑक्सीजन की आपूर्ति करती है।”

इतना ही टैंकरों के जब्त करने के मामले पर कंपनी ने दिल्ली हाई कोर्ट में भी यह मामला उठाया है साथ ही इस घटना पर केंद्र सरकार ने इस घटना के मामले में कार्रवाई किए जाने का आश्वासन दिया है। साथ ही केंद्र सरकार ने यह भी कहा है कि- ‘राजस्थान में टैंकरों को जब्त किए जाने के मामले के गंभीर नतीजे भुगतने होंगे।’ इसके अलावा इस तरह के मामलो के लिए केंद्र ने कंपनियों को इस मामले में जानकारी देने को कहा है।