पटना: इस समय पूरा देश कोरोना महामारी से जंग लड़ रहा है. बिहार में भी कोरोना को लेकर हालात काफी बुरे हैं और रोजाना दर्जनों लोग इस बीमारी के कारण मौत का शिकार हो रहे हैं. इस बीच कोविड 19 के बढ़ते संक्रमण ने बिहार पुलिस की कार्यशैली में भी बदलाव ला दिया है. कल तक जो बिहार पुलिस हर एक अपराधी को जेल पहुंचाने में विश्वास रखती थी, वही बिहार पुलिस कोरोना काल के दौरान अपराधियों को जेल भेजने से बच रही है.
दरअसल, बिहार पुलिस इन दिनों कोरोना के कारण 7 साल से नीचे की सजा के तहत आने वाले अपराध में शामिल अपराधियों को सिर्फ हिदायत और बॉन्ड भरवाकर थाना स्तर पर ही छोड़ रही है. इस बात को ADG जितेंद्र कुमार भी सहजता पूर्वक मान रहे हैं. उनका कहना है कि कोविड का दौर है, इसलिए हमलोग अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर अपनी रणनीति में थोड़ा बदलाव किए हैं.
एडीजी ने बताया कि आदतन अपराधी या जिनके बारे में केस के आईओ को लगता है कि यह शख्स सबूत को टेम्पर्ड कर सकता है और गवाह को डरा धमका सकता है, उसकी गिरफ्तारी में कोई बदलाव नहीं किया गया है. बिहार पुलिस वैसे अपराधियों को तत्काल गिरफ्तार कर जेल भेज रही है और उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी कर रही है.