मद्रास हाईकोर्ट की फटकार के बाद EC का फैसला, दो मई को विजय जुलूस पर लगाया बैन

Mohit
Published on:
Commission ban

नई दिल्ली: चुनाव आयोग ने चार राज्यों- असम, केरल, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल और एक केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी की मतगणना को लेकर एक बड़ा फैसला लिया है. आज यानी मंगलवार को चुनाव आयोग ने कहा कि 2 मई को होने वाली मतगणना के दौरान किसी भी तरह का विजय जुलूस नहीं निकलेगा.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि चुनाव आयोग की ओर से यह फैसला मद्रास हाईकोर्ट द्वारा दी गई कड़ी फटकार के बाद लिया गया है. हाईकोर्ट ने सोमवार को निर्वाचन आयोग की तीखी आलोचना करते हुए देश में कोविड-19 की दूसरी लहर के लिये उसे अकेले ‘जिम्मेदार’ करार देते हुए ‘सबसे गैर जिम्मेदार संस्था’ बताया था.

अदालत ने तीखी टिप्पणी करते हुए कहा था कि निर्वाचन आयोग के अधिकारियों के खिलाफ हत्या के आरोपों में भी मामला दर्ज किया जा सकता है. अदालत ने कहा था कि निर्वाचन आयोग ने राजनीतिक दलों को रैलियां और सभाएं करने की अनुमति देकर महामारी को फैलने के मौका दिया.