देश में नहीं थम रहा कोरोना का संक्रमण! 24 घंटे में सामने आए 3.23 लाख से अधिक नए केस

Author Picture
By Mohit DevkarPublished On: April 27, 2021
corona virus

नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बीते 6 दिनों से तीन लाख से ज्यादा ही पाए जा रहे हैं. कोरोना महामारी की शुरुआत के बाद से अप्रैल 2021 सबसे घातक महीना साबित हुआ है. इस महीने हुई मौतों का आधे से ज्यादा हिस्सा बीते एक सप्ताह में हुआ. सप्ताहांत में कम टेस्टिंग के बावजूद, सोमवार को लगातार छठे दिन कोरोना के मामले 3 लाख पार गए और लगातार सातवें दिन मौतें 2,000 से ज्यादा लोगों की मौत हुई.


वहीं स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार देश में फिलहाल 28,82, 204 एक्टिव केस हैं और 1, 45, 56, 209 लोग डिस्चार्ज किये जा चुके हैं. मंत्रालय द्वारा जारी किये गये अपडेट के अनुसार बीते 24 घंटे में देश में 3,23,144 नये मामले पाये गये और 2771 लोगों की मौत हुई. इस दौरान देश में 25182 लोग डिस्चार्ज किये गये. स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में बीते 24 घंटे में 68546 एक्टिव केस बढ़े.