पूर्व PM अटल बिहारी वाजपेयी की भतीजी का कोरोना से निधन, कांग्रेस नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

Author Picture
By Mohit DevkarPublished On: April 27, 2021

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की भतीजी और कांग्रेस नेता करुणा शुक्ला का सोमवार देर रात निधन हो गया. जानकारी के अनुसार, कोरोना संक्रमण के कारण वे रायपुर के रामकृष्‍ण अस्पताल में भर्ती थीं. यहीं रात 12.40 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली. कांग्रेस चिकित्सा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष डा. राकेश गुप्ता ने बताया कि करुणा शुक्ला का अंतिम संस्कार मंगलवार को बलौदाबाजार में किया जाएगा. करुणा शुक्ला वर्तमान में समाज कल्याण बोर्ड की अध्यक्ष थीं. इससे पहले वह लोकसभा सांसद भी थीं. वह भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सहित तमाम बड़े पदों पर रहीं.


करुणा शुक्ला के निधन पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सहित कांग्रेस नेताओं ने श्रद्धांजलि दी है. मुख्यमंत्री ने ट्वीट किया कि “मेरी करुणा चाची यानी करुणा शुक्ला जी नहीं रहीं.” निष्ठुर कोरोना ने उन्हें भी लील लिया। राजनीति से इतर उनसे बहुत आत्मीय पारिवारिक रिश्ते रहे. उनका सतत आशीर्वाद मुझे मिलता रहा. ईश्वर उन्हें अपने श्रीचरणों में स्थान दें और हम सबको उनका विछोह सहने की शक्ति प्रदान करें.