इंदौर – कलेक्टर श्री आशीष सिंह के निर्देश पर इंदौर शहर में यातायात सुधार हेतु फुटपाथ और सड़कों से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जा रही है। प्रशासन , पुलिस और नगर निगम के संयुक्त अमले द्वारा सड़कों और फुटपाथ में लगी दुकानों और यहां रखे सामान को हटाए जाने की कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में आज एसडीएम श्री प्रदीप सोनी, यातायात पुलिस के श्री संत बहादुर सिंह और रिमूवल विभाग की टीम द्वारा संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए नरसिंह बाजार से लेकर सितला माता बाजार, गोरा कुंड, खजूरी बाजार और राजवाड़ा क्षेत्र में अनाउंसमेंट कर दुकानदारों से फुटपाथ और दुकान के बाहर सड़कों पर रखे सामान को हटाने की हिदायत दी गई। हिदायत के बाद भी फुटपाथ पर से सामान नहीं हटाने पर सामान को जब्त किया गया। फुटपाथ पर नो पार्किंग स्थल पर रखे टू व्हीलरों को भी जप्त किया गया।
इंदौर में यातायात सुधार हेतु फुटपाथ और सड़कों से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई जारी
Shivani Rathore
Published on: