गृह मंत्री मिश्रा ने जाना उपचाररत जवानों का हाल, बोले- जल्द स्वस्थ होकर लौटेंगे घर

Shivani Rathore
Published:
गृह मंत्री मिश्रा ने जाना उपचाररत जवानों का हाल, बोले- जल्द स्वस्थ होकर लौटेंगे घर

भोपाल : गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने सोमवार को मौलाना आजाद राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (मेनिट) में पुलिस विभाग के लिये तैयार किये गये कोविड केयर सेंटर का अवलोकन किया। उन्होंने कोरोना प्रोटोकॉल अनुसार पीपीई किट पहनकर जवानों से उनका हालचाल जाना।

डॉ. मिश्रा ने उपचाररत पुलिस जवानों की हौंसला अफजाई करते हुए कहा कि शीघ्र ही सभी जवान स्वस्थ होकर अपने घर लौटेंगे। सभी और अधिक हौंसले और जज्बे के साथ अपने कर्त्तव्यों को अंजाम देंगे। मेनिट में कोविड-19 से पीड़ित जवानों के लिये 100 बिस्तरीय केयर सेंटर बनाया गया है।

इसके पूर्व दतिया में भी शनिवार को डॉ. मिश्रा ने जिला अस्पताल और एक अन्य कोविड केयर सेंटर का अवलोकन कर उपचाररत लोगों को ढाँढस बँधाते हुए शीघ्र स्वस्थ होने की कामना कर हौंसला बढ़ाया था।