अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा शकील के बहनोई आरिफ भाईजान का निधन, टेरर फंडिंग मामले में हुई थी गिरफ्तारी

Author Picture
By Srashti BisenPublished On: June 22, 2024

अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा शकील के साले आरिफ भाईजान की हार्ट अटैक से मौत (Arif Bhaijaan died) हो गई। आर्थर रोड जेल में सजा काटने के दौरान आरिफ के सीने में अचानक दर्द होने लगा। पुलिस उसे तुरंत जे. अस्पताल (JJ Hospital Mumbai) में भर्ती करा दिया। हालांकि इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

उस पर गैंगस्टर दाऊद इब्राहिम और उसके सहयोगी छोटा शकील की मदद करने का आरोप था। दाऊद इब्राहिम से जुड़े टेरर फंडिंग मामले में एनआईए ने आरिफ भाईजान को गिरफ्तार किया था। आरिफ आर्थर रोड जेल में सजा काट रहा था। आरिफ को राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने मई 2022 में गिरफ्तार किया था।

परिजन- आरिफ को कोई परेशानी नहीं थी

हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, आरिफ शेख को सांस लेने में तकलीफ और सीने में दर्द की शिकायत के बाद शुक्रवार (21 जून) को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। आरिफ के रिश्तेदारों ने बताया कि उनकी दो बेटियां हैं और उन्हें स्वास्थ्य संबंधी कोई परेशानी नहीं है. उन्होंने कहा, “उन्हें कोई समस्या नहीं थी और उनका स्वास्थ्य अच्छा था। अधिकारी हमें कुछ नहीं बता रहे हैं और हमने जेजे अस्पताल से जानकारी एकत्र की है।”

‘कोर्ट में जमानत की अर्जी’

आरिफ शेख और उसके भाई शब्बीर शेख को एनआईए ने दाऊद इब्राहिम और छोटा शकील समेत उसके कुछ करीबी सहयोगियों की मदद करने के आरोप में आतंकी फंडिंग मामले में गिरफ्तार किया था। इसके बाद उन्होंने जमानत के लिए कोर्ट का दरवाजा भी खटखटाया. हालांकि उनकी जमानत अर्जी खारिज कर दी गई।