अगले कुछ घंटो में इन जिलों में प्री-मानसून हवाओं के साथ होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Author Picture
By Meghraj ChouhanPublished On: June 20, 2024

मानसून तय समय से पहले देश में प्रवेश कर चुका है और इसका तेजी से विस्तार होता दिख रहा था। लेकिन, कुछ ही दिनों बाद वही मानसून उतना ही धीमा पड़ गया, जितना उत्साह से वह आगे बढ़ रहा था। इधर मानसून की गति धीमी होने से जहां चिंता बढ़ गई है, वहीं राज्य में दक्षिण-पश्चिम मानसून के आने की तस्वीर फिलहाल दिख रही है।

‘प्रदेश में मौसम का मिजाज’

राज्य के अधिकांश हिस्सों में इस समय प्री-मानसून के तहत हल्की से मध्यम बारिश हो रही है, और अगले 24 घंटों में राज्य के दक्षिणी क्षेत्रों में भारी बारिश की भविष्यवाणी की गई है। राज्य में प्री-मानसून की सक्रियता के चलते बुधवार को कई शहरों में मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिला। प्रदेश में बारिश हुई, बिजली गिरी और तेज हवाएं चलीं भी चली। गुरुवार को भी ऐसा ही मौसम रहने की संभावना है।

‘कुछ जिलों में बारिश का ऑरेंज अलर्ट’

मौसम विभाग के द्वारा छतरपुर, सागर, छिंदवाड़ा, दमोह, नरसिंहपुर, मंडला, पांढुर्ना, बैतूल, बालाघाट, डिंडोरी, जबलपुर, कटनी और उमरिया के लिए आंधी और बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

‘इन जिलों में येलो अलर्ट’

नर्मदापुरम, रायसेन, सिंगरौली, शहडोल, भोपाल, शाजापुर, देवास, खंडवा, बुरहानपुर, विदिशा, राजगढ़, शिवपुरी, ग्वालियर, अशोकनगर, गुना, अनूपपुर, सिवनी, हरदा, सीहोर, निवाड़ी, मैहर, मऊगंज, सीधी, टीकमगढ़, पन्ना, इंदौर, उज्जैन, रतलाम, बड़वानी, धार, झाबुआ और अलीराजपुर के लिए गरज-चमक के साथ बारिश और तेज हवाएं चलने का येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।