भोपाल : हाथ जोड़कर घुटनों पर बैठा हुआ व्यक्ति मध्य प्रदेश का ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर है। जी हां, ग्वालियर में “सूर्या बल्ब” बनाने वाली कंपनी ने अपनी संपूर्ण यूनिट बंद कर सारी ऑक्सीजन मरीजों की सेवा के लिए समर्पित कर दी। कंपनी के इस सराहनीय योगदान पर ऊर्जा मंत्री ने इस तरह से कृतज्ञता व्यक्त की, प्रबंधन के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया।
मैं हमेशा कहता हूं कि उद्योग-व्यवसाय हमारे जीवन का एक महत्वपूर्ण अंग हैं। इसलिए…उद्योगों को प्रोत्साहन दो…स्वदेशी उद्योग को बढ़ावा दो…उन्हें गाली देने के बजाय उनके प्रति कृतज्ञता और सम्मान का भाव रखो। वामपंथियों के लोकलुभावन नारों के चक्कर में COOL DUDE दिखने के लिए उद्योग-व्यवसाय और अपनी भावी पीढ़ी को नष्ट करने वाले अभियानों के सहभागी मत बनो।
उद्योग-व्यवसाय को नष्ट करने वाले यह अभियान चाहे पर्यावरण के नाम पर हों, बाल मजदूरों के नाम पर हों, कृषि भूमि के नाम पर हों या फिर वन्य प्राणियों के नाम पर मैं भी सूर्या कंपनी और उसके जैसी हजारों कंपनियां, जो इस विपदा के समय देश के साथ खड़ी हैं, उनको नमन करता हूं।
नोट:- सूर्या कम्पनी परिवार को भी ये संस्कार मिट्टी में खेलते हुए ही मिले हैं।