कोरोना मरीजों को अभी तक 84 हजार 40 मेडिकल किट वितरित

Shivani Rathore
Published on:

भोपाल : मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देशानुसार होम आइसोलेट कोरोना मरीजों को मेडिकल किटों का वितरण लगातार किया जा रहा है। नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह ने बताया है कि किट के साथ होम आइसोलेशन में पालन किये जाने वाले निर्देश भी मरीज़ों को उपलब्ध कराए जा रहे हैं।

मंत्री श्री सिंह ने बताया है कि 18 अप्रैल से 24 अप्रैल के मध्य नगरीय क्षेत्रों में फ़ीवर क्लीनिक व होम डिलीवरी के माध्यम से 84 हजार 40 मेडिसिन किट कोविड मरीज़ों को उपलब्ध कराई गई हैं। उन्होंने जानकारी दी है कि 18 अप्रैल को 12 हजार 583, 19 अप्रैल को 16 हजार 914, 20 अप्रैल को 11 हजार 465, 21 अप्रैल को 10 हजार 327, 22 अप्रैल को 11 हजार 76, 23 अप्रैल को 11 हजार 17 और 24 अप्रैल को 10 हजार 658 कोविड मरीजों को मेडिकल किट वितरित की गई हैं।