नई दिल्ली: तेजी से फैल रही कोरोना की दूसरी लहर में फ्रॉड के मामले भी तेजी से बढ़ रहे हैं. देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक SBI ने 44 करोड़ ग्राहकों को अलर्ट किया है. एसबीआई ने ट्वीट करके इस बारे में जानकारी दी है. बैंक ने ट्वीट के जरिए लोगों से कहा है कि फ्रॉड करने वाले लोग जीवन रक्षक और अन्य दवाओं के जरिए बैंक ग्राहकों के साथ धोखाधड़ी कर रहे हैं.
आपको बता दें देशभर में तेजी से फैल रही महामारी के बीच में डिजिटल ट्रांजेक्शन काफी बढ़े हैं. ऐसे में फ्रॉड के मामलों में भी काफी तेजी देखने को मिल रही है. बैंक इससे पहले भी ग्राहकों को कई बार चेतावनी दे चुका है कि ग्राहक किसी भी अनजान कॉल के साथ अपनी कोई भी डिटेल्स शेयर न करें.
स्टेट बैंक ने ट्वीट में लिखा है कि कृपया भुगतान करने से पहले जिस लाभार्थी के साथ काम कर रहे हैं, उसकी सत्यता की पुष्टि करना सुनिश्चित करें. जालसाज लोग ग्राहकों को चूना लगाने के लिए नए-नए तरीके अपना रहे हैं.