भोपाल: रेलवे स्टेशन पर बना 320 पलंग का संजीवनी देता अस्पताल, चिकित्सा शिक्षा मंत्री ने किया निरिक्षण

Share on:

भोपाल के इतिहास में पहली ऐसा नजारा देखा गया है जहां स्टेशन पर टीटीई नही है। यहां पीपीई किट पहनकर जीवन रक्षक दल तैनात है। ये सभी लोग कोविड मरीजों के लिए तैयार है। आइसोलेशन स्पेशल एक्सप्रेस प्लेटफार्म नंबर 6 बना कोविड-19मरीजों के लिए युक्त 320 पलंगों का अस्पताल रेलवे के अधिकारी कर्मचारियों के साथ स्वास्थ्य विभाग का अमला देगा।

यहां अपनी सेवाएं आपात स्थिति के लिए एंबुलेंस भी तैनात रहेगी, खान पान और चाय पानी का भी प्रबंध रहेगा। इमरजेंसी के लिए ऑक्सीजन कंट्रेसर भी रखे जायेंगे। मरीजों की मॉनिटरिंग के लिए प्लेटफार्म पर बनाया गया कंट्रोल रूम। डॉक्टर और पैरा मेडिकल स्टाफ 24*7 स्टेशन पर तैनात रहेंगे।बिना लक्षण वाले मरीजों को ही आइसोलेशन में रखा जाएगा।