MP

शपथ ग्रहण से पहले राजनीतिक खटपट तेज, अजित पवार बोले-हमें भी एक कैबिनेट मंत्री पद मिलना चाहिए

Author Picture
By Deepak MeenaPublished On: June 9, 2024

Narendra Modi Oath Ceremony : शपथ ग्रहण से पहले ही राजनीतिक खटपट तेज हो गई है, एनसीपी नेता अजित पवार ने प्रेस कांफ्रेंस में ये दावा किया कि हमें भी शिवसेना की तरह एक कैबिनेट मंत्री पद मिलना चाहिए था। इससे पहले प्रफुल्ल पटेल ने भी ये कहा था कि उन्हें राज्यमंत्री का पद ऑफर हुआ था।

लेकिन वो कैबिनेट मंत्री रह चुके हैं, इसलिए मना कर दिया. प्रफुल्ल पटेल के मुताबिक उन्हें कुछ समय इंतजार करने के लिए कहा गया है। NCP चीफ अजित पवार ने कहा कि, ‘हमें राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार के बारे में सूचना मिली लेकिन प्रफुल्ल पटेल खुद भारत सरकार के कैबिनेट मंत्री पहले रह चुके हैं। हमें खुशी है कि उन्होंने हमें सूचना दी लेकिन उनके लिए यह पद लेना थोड़ा कठिन है। जो अटकलें लगाई जा रही हैं वह गलत हैं, कोई मतभेद नहीं है।

शपथ ग्रहण से पहले राजनीतिक खटपट तेज, अजित पवार बोले-हमें भी एक कैबिनेट मंत्री पद मिलना चाहिए

एनसीपी नेता प्रफुल्ल पटेल ने शपथ ग्रहण से पहले बड़ा बयान दिया है, उन्होंने दावा किया है कि मुझे राज्यमंत्री बनाया जा रहा था। मैं कैबिनेट मंत्री रह चुका हूं, इसलिए मैंने मना कर दिया। हालांकि सरकार से मतभेद पर उन्होंने कहा कि हमारे बीच कोई मतभेद नहीं है। हम सब साथ हैं।