इंदौर – इंदौर जिले में आढ़े-तिरछे पैर वाले बच्चों के उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में विशेष अभियान चलाया जा रहा है। जारी जून माह में मनाये जा रहे क्लब फुट (आढ़े-तिरछे पैर)जागरूकता माह के उपलक्ष्य में जिला शीघ्र हस्तक्षेप केंद्र जिला चिकित्सालय परिसर इंदौर में अनुष्का फॉउंडेशन संस्था के सहयोग से राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम अंतर्गत क्लब फुट से ग्रसित बच्चों को पोंसेटी पद्धति से कास्टिंग के माध्यम से उपचार प्रदाय किया गया एवं एक बच्चे को स्टेचर-शू प्रदाय किया गया।
इस अवसर पर नोडल अधिकारी राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम डॉ. अरुण कुमार पांडेय, अस्थिरोग विशेषज्ञ जिला चिकित्सालय डॉ. अर्जुन सिंह , पी ई अनुष्का फाउंडेशन सुश्री सोनाली सेन एवं समन्वयक राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम श्री अनिल कुमार उपस्थित थे।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बी.एस. सैत्या ने आमजन से अपील की है कि वह आढ़े-तिरछे पैर (क्लब फुट) से ग्रसित बच्चों को जिला चिकित्सालय में प्रत्येक मंगलवार को क्लब फुट क्लिनिक में उपचार हेतु आवश्यक लाए। इस बीमारी से जन्में बच्चे का उपचार जितनी जल्दी शुरू करवाएगें, लाभ उतनी जल्दी मिलता है। माह जून 2024 में स्वस्थ कदम, स्वस्थ जीवन पर आधारित थीम पर जागरूकता माह मनाया जा रहा है। उपचार के उपरांत बच्चे बिल्कुल सामान्य जीवन व्यतीत करते हैं, इसलिए ऐसे बच्चों की शीघ्र पहचान हो ताकि वे अपना सामान्य जीवन व्यतीत कर सकें।