ऐतिहासिक ‘गांधी हॉल’ में चोरी, सागवान का गेट, पंखे, लाइट समेत कई एंटीक सामान ले भागे चोर

Shivani Rathore
Published on:

Indore News : इंदौर में चोरों के हौंसले लगातार बुलंद होते हुए नजर आ रहे है। शहर में आये दिन चोरी की घटनाएं तेजी से बढ़ रही है। हाल ही में एक बड़ी खबर इंदौर से सामने आ रही है। बता दे कि इंदौर के ऐतिहासिक गांधी हॉल में चोरी हो गई है, जिसमें बदमाशों ने लाखों के सामन पर हाथ साफ़ कर चोरी की घटना को अंजाम दिया है।

Indore News: आप पार्टी ने कहा, इंदौर की ऐतिहासिक इमारत गांधी हॉल को लीज पर देना गलत - Indore News AAP party said it is wrong to lease Gandhi Hall the historic

सागवान के गेट समेत कई एंटीक सामान हुआ चोरी

मिली जानकारी के अनुसार चोरो ने गांधी हाॅल में लगाए बेशकीमती एंटीक पंखे, बिजली के एंटिक स्वीच और नकूचे चोरी किए हैं। इतना ही नहीं अपने आप को बचाने के लिए चोरों ने सुरक्षा की दृष्टि से लगाए गए सीसीटीवी कैमरों को भी उखाड़ कर फेंक दिया था. साथ ही गांधी हॉल की पहली मंजिल की गैलरी में जाने वाला सागवान का गेट भी चोर उखाड़कर अपने साथ ले भागे।

Gandhi Hall: A Historical Gem in the Heart of Indore - Musafirr

डेढ़ साल पहले 25 करोड़ से सजाया था गांधी हॉल

बता दें कि गांधी हॉल को डेढ़ साल पहले ही स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत करीब 25 करोड़ रुपये की लागत मरम्मत में लगाकर फिर साथ तैयार किया गया था, जो खूबसूरती की छंटा बिखेरता हुआ नजर आने लगा है। चारो और जगमग करती रोशनी उसकी खूबसूरती में चार चांद लगाती हुई नजर आती है।

mahatma gandhi town hall indore | Adventurous Gopal
चोरी पर उठ रहे कई सवाल

अब ऐसे में सवाल यह उठता है कि बीच बाजार में बने इस ऐतिहासिक हॉल में कैसे हुई चोरी? क्या इस चोरी की भनक किसी को नहीं लगी? क्या अनजान बने रहे? क्या 25 करोड़ लगाकर अब उसे चोरों के हवाले छोड़ दिया गया है?