इन्दौर शहर में अवैध मादक पदार्थो की गतिविधियों तथा इनका नशा कर अपराध करने की प्रवृत्ति पर नियंत्रण तथा नशे के दुष्परिणाम के बारे में जागरूकता लाने एवं नशे की लत से लोगों को दूर करने के उद्देश्य से वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में इन्दौर पुलिस द्वारा अवैध नशे को रोकनें के लिए लगातार नशे के अपराध में लिप्त अपराधियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जा रही है इसके साथ ही इस संबंध में जागरूकता लाने हेतु समय-समय पर विभिन्न सामाजिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जा रहा है।
इसी कड़ी मे पुलिस उपायुक्त ज़ोन-1 श्री विनोद मीना द्वारा नगरीय जोन -1 में नशे के विरुद्ध कार्यवाही के लिए शुरू किए गए कार्यक्रम व हेल्प डेस्क “नया सवेरा-एक नई शुरूआत” के तहत आज दिनांक 05.06.24 को अति. पुलिस उपायुक्त ज़ोन-01 श्री आलोक शर्मा एवम थाना प्रभारी राऊ राजपाल सिंह राठौर द्वारा टीम के साथ थाना क्षेत्र अंतर्गत सामुदायिक भवन ग्राम रंगवासा में नशा उन्मूलन हेतु जनसंवाद किया गया। कार्यक्रम में लगभग 300 पुरुष-महिला एवम बच्चे शामिल हुए। कार्यक्रम के दौरान पुलिस उपायुक्त जोन 1 श्री आलोक शर्मा द्वारा सभी को नशे के दुष्प्रभावों के बारे में जानकारी दी जाकर पुलिस द्वारा चलाए जा रहे अभियान ” नया सवेरा एक नई शुरुआत” तथा नशा मुक्ति के लिए नशा के खिलाफ जारी किए गए हेल्पलाइन नंबर ” 7049108852 ” के बारे में बताते हुए ग्राम वासियों को नशे से दूर रहने की शपथ दिलाई गई इस अवसर पर ग्राम वासियों द्वारा पुलिस को अस्वस्थ किया गया कि यदि उन्हें किसी भी व्यक्ति के विरुद्ध नशा बेचने की शिकायत मिलती है तो तत्काल इसकी सूचना पुलिस को देंगे इसके अतिरिक्त अतिरिक्त पुलिस उपयुक्त श्री आलोक शर्मा द्वारा ग्राम वासियों को यह भी बताया गया कि यदि उनके क्षेत्र में कोई व्यक्ति नशे का सेवन करता है और उसका आदि हो चुका है तो वह उसे नशा उन्मूलन केंद्र में भर्ती करने के लिए पुलिस की मदद भी लेंगे। पुलिस अधिकारियों द्वारा पुलिस अधिकारियों द्वारा ग्राम वासियों की शिकायत को भी सुना गया एवम नशे संबंधी शिकायत प्राप्त होने पर तत्काल अतिरिक्त पुलिस उपयुक्त द्वारा थाना प्रभारी राऊ को निर्देशित किया गया जिस पर तत्काल स्थानीय पुलिस द्वारा एक आरोपी के विरूद्ध 34 आबकारी अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही करवाई गई l जिसकी जनता द्वारा प्रशंसा भी की गई l
सभी ने नशे से दूर रहने व नशा मुक्ति के तहत नशे को जड से खत्म करने तथा इस अभियान मै पुलिस का पूरा सहयोग करने की शपथ ली l