अरविंदो हॉस्पिटल के डॉ. महक भंडारी ने आज अपना जन्मदिन भिक्षुक पुनर्वास केंद्र में मनाया। आज डॉक्टर भंडारी सपत्निक पुनर्वास केंद्र पर आए और पूनर्वासितो के बीच मिठाई केक काटा। भिक्षावृत्ति मुक्त अभियान में संस्था प्रवेश द्वारा इंदौर शहर से रेस्क्यू किए गए भिक्षावृत्ति में शामिल लोगों में से लगभग 850 से भी अधिक बीमार, निराश्रित लोगों की गंभीर से गंभीर बीमारियों का इलाज अरविंदो हॉस्पिटल द्वारा निशुल्क किया गया।
इस अवसर पर संस्था प्रवेश उनके सहयोग, उदारता एवं बीमार भिक्षुकों के उपचार में सहायता प्रदान करने के अमूल्य योगदान की सराहना करती है एवं आगे भी इसी तरह सहयोग बनाए रखने की उनकी भावना के प्रति गहरी कृतज्ञता व्यक्त करती है।