दिल्ली : AIIMS में बढ़ा ऑक्सीजन का संकट, बंद हुई इमरजेंसी सेवा!

Share on:

नई दिल्ली : दिल्ली के कई अस्पतालों में ऑक्सीजन की किल्लत लगातार बढ़ती जा रही है. वहीं दिल्‍ली के एम्स में ऑक्‍सीजन की कमी की खबर से लोगों के बीच और खौफ पैदा हो गया है. कई जगहों पर एम्‍स में इमरजेंसी बंद होने की सूचना पर एम्‍स प्रशासन की ओर से इमरजेंसी बंद होने की बात कही गई.

हालांकि एम्‍स में इमरजेंसी को पूरी तरह बंद नहीं किया गया है. जबकि एम्‍स प्रशासन के अनुसार शनिवार को एम्‍स में इमरजेंसी रजिस्‍ट्रेशन को सिर्फ एक घंटे के लिए रोका गया. ऐसा इसलिए किया गया कि अस्‍पताल में भर्ती कोविड के मरीजों की ऑक्‍सीजन की बढ़ी हुई जरूरतों को पूरा करने के लिए पाइपलाइनों को व्‍यवस्थित किया जा रहा था.

एम्‍स की ओर से बताया गया कि ‘फिलहाल करीब 100 कोरोना मरीज इमरजेंसी में इलाज ले रहे हैं. यह उन 800 मरीजों के अतिरिक्‍त हैं जो एम्‍स के कई सेंटरों में भर्ती हैं और इलाज करा रहे हैं. एम्स में भर्ती करने की प्रक्रिया चालू है और इमरजेंसी डिपार्टमेंट पूरी तरह काम कर रहा है.”