अमेठी में जीत के बाद केएल शर्मा ने दिल्ली में गांधी परिवार से की मुलाकात, राहुल गांधी ने शेयर की फोटो

Author Picture
By Ravi GoswamiPublished On: June 5, 2024

लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश के अमेठी से जीत हासिल करने वाले कांग्रेस प्रत्याशी किशोरी लाल शर्मा ने दिल्ली में राहुल गांधी, सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी से मुलाकात की और उन्हें जीत का प्रमाणपत्र सौंपा. किशोरी लाल शर्मा और राहुल गांधी ने जीत के बाद प्रमाणपत्र के साथ तस्वीर शेयर की.

बता दें अमेठी गांधी परिवार की पुस्तैनी सीट रही है। इस सीट पर गांधी परिवार के कई नेता चुनकर आ चुके है। ऐसे में 2019 लोकसभा चुनाव में बीजेपी की स्मृति इरानी जीत कर आयी थी। उन्होंने राहुल गांधी को हराया था। वही इस बार कांग्रेस ने कशोरी लाल शर्मा करे टिकट दिया था। उन्होनें लगभग डेढ़ लाख मतों के अंतर से स्मृति इरानी को मात दी है।

गौरतलब है कि बीजेपी के आपेक्षित प्रदर्शन पार्टी ने कम प्रदर्शन किया है। यूपी में पिछले साल के मुकाबले कुल 26 सीटों को नुकसान का सामना करना पड़ा है। हालांकि एनडीए को 292 सीटों के साथ स्पष्ट बहुमत मिला है। वहीं विपक्ष के इंडिया गठबंधन को कुल 233 सीटों पर सफलता मिली है। एनडीए समर्थन के सरकार बनाने का दावा किया है।