Indore News : नारायण सेवा संस्थान का निःशुल्क नारायण लिम्ब शिविर

Shivani Rathore
Published on:

Indore News : नारायण सेवा संस्थान, उदयपुर के तत्वावधान में रविवार को इंदौर के मथुरा महल मैरिज गार्डन, माणिक बाग में नि:शुल्क ऑपरेशन जांच-चयन और कृत्रिम अंग व केलिपर्स माप केम्प आयोजित हुआ। शिविर का उद्घाटन एमपी सरकार के जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट, सराफा व्यापार संघ के अध्यक्ष अनिल रांका, सीनियर सिटीजन क्लब के अध्यक्ष चंद्रकुमार फतेहपुरिया और समाज सेवी पारस कटारिया ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया।

इस मौके पर दिव्यांगों, उनके परिजनों और इंदौर के सम्मानित सदस्यों को मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित करते हुए कहा नारायण सेवा संस्थान सरकार के कार्यों में महत्वपूर्ण योगदान दे रही। इनके द्वारा निःशुल्क ऑपरेशन आर्टिफिशियल लिम्ब लगाना, 5000 लोगों को रोज भोजन करना, गुरुकुल का संचालन, आर्थिक रूप से असमर्थ 600 मजदूरों के बच्चों के लिए निःशुल्क नारायण चिल्ड्रन एकेडमी स्कूल चलाना, सैकड़ो दिव्यांगों को स्वरोजगार के कंप्यूटर, मोबाइल, सिलाई, मेहंदी का प्रशिक्षण देना और उनका सामूहिक विवाह कर घर बसाने जैसे अनेक प्रकल्प जानकर बहुत प्रसन्नता है।

नारायण सेवा संस्थान दिव्यांगों को शारीरिक, सामाजिक, आर्थिक एवं बौद्धिक रूप से सशक्त बनाने के लिए जो प्रयास और कार्य कर रही हैं यह अनुकरणीय है। मैं घोषणा करता हूँ कि एमपी सरकार दिव्यागों के हितार्थ सेवा के कार्यों के लिए हर सम्भव मदद करेगी। मैं संस्थापक कैलाश मानव व अध्यक्ष प्रशांत अग्रवाल का धन्यवाद करता हूँ। इस दौरान उन्होंने इंदौर शिविर आयोजन के लिए संस्थान निदेशक वंदना अग्रवाल का अभिनंदन भी किया

प्रारम्भ में संस्थान निदेशक वंदना अग्रवाल ने मुख्य अतिथि मंत्री सिलावट और मंचासीन विशिष्ट अतिथि स्वर्णिम फाउंडेशन के वीरेंद्र जैन, डॉ शरद, लायंस क्लब गर्वनर यश कुमार, श्वेतांबर जैन के प्रकाश बटेवर, समाज सेवी अजय गोयल का स्वागत किया और संस्थान की 39 वर्षीय सेवाओं की जानकारी देते हुए आगामी 5 वर्ष का विजन प्रस्तुत किया।

इस शिविर में स्थानीय संगठन श्री अन्नपूर्णा क्षेत्र माहेश्वरी सोशल ग्रुप, स्वर्णिम फाउंडेशन इन्दौर, अग्रवाल समाज केन्द्रीय समिती इंदौर, सर्व ब्राह्मण समाज इन्दौर, श्वेताम्बर जैन महासंघ इन्दौर,राष्ट्रीय जैन श्वेताम्बर फाउंडेशन ट्रस्ट, जैन श्वेताम्बर सोशल ग्रुप सिनियर सिटीजन, अखिल भारतीय विजयवर्गीय (वैश्य) महिला संगठन,लायंस क्लब ग्रुप नॉर्थ इन्दौर, सर्राफा एसोसिएशन ग्रुप, श्रीमाली ब्राह्मण समाज,पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी,पार्श्व आरोग्यम, अखिल भारतीय जैन श्वेताम्बर, श्वेताम्बर जैन महासंघ, श्री ओसवाल जैन, श्वेताम्बर जैन पद्मावती पोरवाल संघ, राष्ट्रीय परशुराम सेना,मेघदूत उपवन गार्डन ग्रुप, मानव अधिकार एवं अपराध नियन्त्रण राष्ट्रीय संघठन, देव गौ सेवा समिती, श्री गुजराती समाज, सर्व ब्राह्मण युवा परिषद्,सर्व ब्राह्मण महिला परिषद आदि ने स्वयंसेवक के रूप में अपनी सेवाएं दी।

शिविर में इंदौर के 350 से अधिक संस्थान सदस्य और दानीजन आए। महा गंगोत्री हेड रजत गौड़ ने केम्प की रिपोर्ट बताते हुए कहा आज शिविर में 1300 से अधिक दिव्यांग आए जिन्हें संस्थान डॉक्टर व पीएंडओ टीम ने पूर्ण मनोयोग से देखा। 911 दिव्यांगों का नारायण लिंब और केलिपर्स लगाने के लिए मेजरमेंट लिया। करीब 135 से ज्यादा दिव्यांग रोगियों का चयन शल्य चिकित्सा हेतु भी किया। जिनका उदयपुर ले जाकर नि:शुल्क ऑपरेशन होगा। शिविर में राजस्थान, हरियाणा, गुजरात राज्यों के रोगी आये और ग्वालियर, गुना, नीमच, जबलपुर, भिंड सहित कई दूर जिलों के दिव्यांग आये।

शिविर प्रभारी हरि प्रसाद लढ्ढा ने कहा कि कास्टिंग और मेजरमेंट के लिए चयनित दिव्यांगों को करीब 2 माह से 3 माह बाद नारायण लिम्ब पुनः इंदौर में शिविर कर पहनाए जाएंगे।आज शिविर में आये सभी रोगियों को संस्थान की ओर से नि:शुल्क भोजन, चाय, अल्पाहार प्रदान किया गया। संस्थान की 30 सदस्य टीम की एकजुटता और मेहनत से यह शिविर सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। शिविर संयोजक मुकेश शर्मा ने धन्यवाद अर्पित किया। संचालन महिम जैन ने किया।