क्या सच होगी राहुल गांधी की भविष्यवाणी? NDA और इंडिया गठबंधन के बीच जोरदार टक्कर जारी

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: June 4, 2024

Lok Sabha Elections Result Live 2024 : आज पूरे देश की नजरें लोकसभा चुनाव 2024 के आने वाले नतीजों पर टिकी हुई है. बता दे कि प्रदेशभर में हुए लोकसभा चुनाव की मतगणना आज की जा रही है. ऐसे में अभी तक सामने आए चुनावी रुझानों के मुताबिक, NDA और इंडिया गठबंधन के बीच जोरदार टक्कर देखी जा रही है.

इस टक्कर के बीच सबके मन में यह सवाल आ रहा है कि क्या वाकई सच होगी राहुल गांधी की भविष्यवाणी? इंडिया गठबंधन लगातार एनडीए को टक्कर देते हुए आगे निकल रही है. इस तरह राहुल गांधी की भविष्यवाणी सही साबित होती दिख रही है. सुबह 9:48 बजे तक के रुझानों के अनुसार, 255 सीटों पर एनडीए आगे थी तो इंडिया अलायंस 240 सीटों पर आगे थी.

दरअसल, राहुल गांधी ने पिछले दिनों नतीजों को लेकर मीडिया से कहा था कि क्या आपने सिद्धू मूसेवाला का गाना सुना है. हमें 295 सीटें मिलने जा रही हैं. राहुल के दावे अब तक के रुझानों के हिसाब से सही साबित होते दिख रहे हैं. इंडिया गठबंधन को सबसे ज्यादा बढ़त यूपी में मिलती दिख रही है. यहां गठबंधन 40 सीटों पर आगे चल रही है.

राहुल ने एग्जिट पोल को बताया था ‘फैंटेसी’ पोल

1 जून को आखिरी चरण के मतदान के बाद आए लगभग सभी एग्जिट पोल में एनडीए को प्रचंड बहुमत दिया गया था. इसे लेकर जब कांग्रेस नेता राहुल गांधी से पूछा गया कि एनडीए फिर से जीत रही है तो उन्होंने कहा कि यह ‘फैंटेसी पोल’ है. एग्जिट पोल को लेकर उन्होंने सिंगर सिद्धू मूसेवाला के गाने का जिक्र करते हुए कहा कि इंडिया गठबंधन को 295 सीटें मिलने जा रही हैं.

 295 सीटों पर किया था जीत का दावा

मतगणना से पहले शनिवार (1 जून 2024) को इंडिया गठबंधन के नेताओं की दिल्ली में एक बैठक हुई थी. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के आवास पर हुई इस बैठक के बाद इंडिया अलायंस के अन्य दलों ने भी 295 सीटों पर जीत का दावा किया था. कांग्रेस अध्यक्ष खरगे ने मीडिया से कहा था कि जनता के सर्वे के अनुसार हमें 295+ सीटें मिल रही हैं. इसके बाद राहुल गांधी ने भी रविवार को इशारों ही इशारों में 295 सीटों पर जीत का दावा किया था.