नौतपा के चलते गर्मी ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है। बढ़ती गर्मी को लेकर देशभर के लोग परेशानियों का सामना कर रहें है। वहीं कई राज्यों से लोगो की मौत की खबर सामने आ रही है।
देश में लोकसभा चुनाव चल रहें है। लोकसभा चुनाव की ड्यूटी के दौरान तैनात कर्मियों को भी भीषण गर्मी का सामना करना पड़ रहा है। यह भीषण गर्मी कर्मियों के लिए जानलेवा बन रही हैं। मिर्ज़ापुर में भीषण गर्मी से 6 होम गार्ड, 1 स्वास्थ्य विभाग कर्मचारी, 1 संतोषजनक अधिकारी और 1 स्वास्थ्य विभाग के बाबू की मौत हो गई। 20 होम गार्डों को ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। 1 जून को होने वाले मतदान के लिए विभिन्न जिलों से गृहरक्षक चुनाव ड्यूटी पर पहुंचे थे। किन्तु बीमार पड़ने के बाद उन्हें ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया था।
‘कई कर्मी अस्पताल में भर्ती’
मिर्ज़ापुर में चुनाव ड्यूटी में लगे 9 कर्मचारियों की गर्मी से मौत हो गई। मरने वाले 6 होम गार्ड के अलावा 1 स्वास्थ्य विभाग का कर्मचारी, 1 संतुष्टि अधिकारी और 1 स्वास्थ्य विभाग का बाबू शामिल है। इतना ही नहीं 20 से अधिक होम गार्डों को जिले के मंडलीय अस्पताल स्थित ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है। सभी होमगार्ड चुनाव ड्यूटी के लिए दूसरे जिलों से मीरजापुर पहुंचे थे।
इलाज के दौरान 6 होम गार्डों की मौत
बड़ी संख्या में होम गार्ड जवानों की तबीयत बिगड़ती देख उन्हें तुरंत मंडलीय अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर लाया गया, जहां इलाज के दौरान 6 की मौत हो गई। मृतकों में होम गार्ड रामजीवन, सत्य प्रकाश, त्रिभुवन, रामकरन, बछराम शामिल हैं। इसके अलावा इलाज के लिए 20 होम गार्ड अस्पताल हैं। मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल आरबी कमल का कहना है कि अब तक 6 होम गार्ड की मौत हो चुकी है। यहां कुल 23 लोगों को लाया गया, जिनमें से 20 होम गार्ड का अभी भी इलाज चल रहा है।