चुनावी महाकुंभ का आज अंतिम चरण, 57 सीटों पर 904 उम्मीदवार चुनावी रण में

Share on:

देश में लोकतंत्र का पर्व चल रहा है। आज लोकसभा के सातवे चरण का मतदान होना हैं। 7 राज्य और एक केंद्र शासित प्रदेश में आज अंतिम चरण के मतदान जारी हैं। 57 लोकसभा सीटों के लिए कुल 904 उम्मीदवार मैदान में हैं।

कौन सी सीटों पर मतदान आज

ओडिशा विधानसभा की 42 सीटों के लिए चुनाव हो रहे हैं। अंतिम चरण में चंडीगढ़ के साथ-साथ पंजाब की कुल 13, हिमाचल प्रदेश की 4, उत्तर प्रदेश की 13, पश्चिम बंगाल की 9, बिहार की 8, ओडिशा की 6 और झारखंड की तीन सीटों पर आज मतदान होगा। ओडिशा की शेष 42 विधानसभा सीटों और हिमाचल प्रदेश की छह विधानसभा सीटों के लिए आज मतदान होगा। शनिवार को सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक मतदान होगा।

57 सीटों पर वोटिंग 904 उम्मीदवार मैदान में

इस चुनाव में लड़ने वालों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, बॉलीवुड क्वीन कंगना रनौत, बंगाल की सीएम ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी शामिल हैं। बीजेपी सांसद रवि किशन, पवन सिंह और लालू प्रसाद की बेटी मीसा भारती समेत कुल 904 उम्मीदवार मैदान में हैं।

अंतिम चरण में कितने मतदाता

इस चरण में 5.24 करोड़ पुरुष, 4.82 करोड़ महिलाएं और 3,574 तृतीय लिंग मतदाताओं सहित लगभग 10.06 करोड़ नागरिक अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इसके मुताबिक केंद्रीय चुनाव आयोग ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। अशांत इलाकों में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये हैं। खासकर पिछले चुनाव को ध्यान में रखते हुए बंगाल में अतिरिक्त बलों की तैनाती की गई है।

‘चुनावी महाकुंभ का आज अंतिम चरण’

19 अप्रैल से शुरू हुई मैराथन वोटिंग प्रक्रिया शनिवार को वोटिंग के साथ खत्म हो जाएगी। इस प्रक्रिया में पिछले छह चरणों में 28 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 486 लोकसभा सीटों के लिए मतदान हुआ। पहले छह चरणों में क्रमश: 66.14 फीसदी, 66.71, 65.68, 69.16, 62.2, 63.36 फीसदी मतदान हुआ था।