शाजापुर : यौन उत्पीड़न सहित कई मामलों में आरोपी प्रज्वल रेवन्ना के लिए शुक्रवार को उनके भाई सूरज रेवन्ना ने नलखेड़ा स्थित प्रसिद्ध मां बगलामुखी मंदिर में हवन-पूजन कराया। सूरज रेवन्ना गुरुवार देर रात इंदौर से सड़क मार्ग से मंदिर पहुंचे और उन्होंने मंदिर परिसर में ही रात्रि विश्राम किया।
सुबह जल्दी उठकर उन्होंने मां बगलामुखी के दर्शन किए और उसके बाद मंदिर परिसर में ही बनी यज्ञशाला में करीब एक घंटा हवन करवाया। हवन में प्रज्वल रेवन्ना के विघ्न-बाधाओं से मुक्ति और उनके सभी मामलों में निर्दोष साबित होने की कामना की गई।
हवन-पूजन का महत्व:
मां बगलामुखी को ज्ञान, शक्ति और विजय की देवी माना जाता है। माना जाता है कि उनकी पूजा करने से सभी प्रकार की बाधाएं दूर होती हैं और मनोकामनाएं पूरी होती हैं। सूरज रेवन्ना ने अपने भाई के लिए मां बगलामुखी की पूजा करवाकर उनके ऊपर आने वाली विपत्तियों से मुक्ति की कामना की है। प्रज्वल रेवन्ना पर यौन उत्पीड़न, मारपीट और धमकी देने सहित कई मामले दर्ज हैं। इन मामलों में फिलहाल उनकी जमानत है।