लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई : 95000 की रिश्वत लेते सरपंच पति को रंगे हाथों पकड़ा

Share on:

इंदौर : मध्यप्रदेश के इंदौर जिले में भ्रष्टाचार का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। लोकायुक्त पुलिस ने आज सरपंच पति को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। सरपंच पति पर आरोप है कि, भूमि के समतलीकरण के लिए तालाब से मिट्टी ले जाने की परमिशन के लिए 1 लाख रुपए की रिश्वत मांगी थी।

इस मामले में फरियादी संजय तिवारी ने लोकायुक्त से शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया था कि सरपंच पति राहुल रावत ने उनकी जमीन को समतल करने के लिए तालाब से मिट्टी ले जाने की अनुमति देने के एवज में 1 लाख रुपये रिश्वत मांगी थी। बाद में सौदेबाजी के बाद रिश्वत की रकम 95 हजार रुपए तय हुई।

फरियादी की शिकायत के बाद लोकायुक्त डीएसपी ने राहुल रावत को पकड़ने के लिए जाल बिछाया। शुक्रवार को कनाड़िया रोड इलाके में लोकायुक्त पुलिस ने सरपंच पति राहुल रावत को 95 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों धर लिया। फिलहाल लोकायुक्त पुलिस आरोपी राहुल रावत के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच में जुटी हुई है।