‘बागेश्वर धाम’ में महिला की संदिग्ध मौत से मचा हड़कंप

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: May 31, 2024

सबसे अधिक चर्चाओं में रहने वाले पंडित धीरेंद्र शास्त्री के बागेश्वर धाम से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है. बताया जा रहा है कि एमपी में छतरपुर के गढा में लगे बागेश्वर धाम में अपनी अर्जी लगाने पहुंची एक महिला का शव संदिग्ध अवस्था में मिलने से बागेश्वर धाम समेत आस-पास के पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है.


फिलहाल महिला के शव को नजदीकी अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस बल मौके पर पहुंचा और महिला के शव को बरामद कर अस्पताल भेजा गया. संदिग्ध मौत के कारणों का पता नहीं चल पाया है. फिलहाल पुलिस जांच शुरू करते हुए महिला के मौत के कारणों का पता लगाने में जुट चुकी है.