इंदौर पुलिस की बड़ी सफलता, 3 माह से रासुका में फरार भू माफिया जफर खान को पकड़ा

Shivani Rathore
Published on:

%title%Indore News : पुलिस आयुक्त नगरीय इंदौर महोदय व्दारा कमिश्नरेट में लिस्टेड बदमाश एवं आरोपियों को पकड़ने एवं उन पर कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया है। उक्त निर्देशों के अनुक्रम में अतिरिक्त पुलिस आयुक्त महोदय (कानून व्यवस्था ) इन्दौर एवं पुलिस उपायुक्त जोन 4 इंदौर डाँ.ऋषिकेश मीणा साहब द्वारा अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जोन -4 आनंद कुमार यादव को निर्देशित किया गया था।

उक्त निर्देशों के तारतम्य में आवश्यक कार्यवाही हेतु सहायक पुलिस आयुक्त महोदय नंदनी शर्मा अनुभाग अन्नपूर्णा द्वारा दिए गए दिशा निर्देशानुसार कार्यवाही करते हुए पुलिस थाना चंदन नगर द्वारा थाना चंदन नगर के कुख्यात बदमाश जफर पिता हनिफ खांन पर रासुका की कार्यवाही कि गई थी।

आरोपी जफर खान का क्षेत्र में इतना आतंक है कि लोग इसके विरुद्ध रिपोर्ट लिखाने और गवाही देने से घबराते हैं आरोपी की अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए और शांति व्यवस्था बनाने के लिए कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी महोदय द्वारा रासुका के तहत कार्रवाई करते हुए एनएसए वारंट दिनांक17.02.2024 को जारी किया गया था।

बदमाश को जैसे ही एनएसए वारंट के संबंध में भनक लगी तो वह शकुनत से फरार हो गया और अपना निवास स्थान बदलते रहा पिछले कुछ दिनों से वह अपनी पत्नी और बच्चों के साथ वडोदरा में एक कॉलोनी में मकान किराए से लेकर निवास कर रहा था और फरारी काट रहा था चंदननगर पुलिस ने विश्वसनीय मुखबिर से आरोपी के संबंध में जानकारी प्राप्त की और तकनीकी सहायता से आज दिनांक 30 मई 2024 को फातिमा रेजिडेंसी वडोदरा गुजरात से गिरफ्तार किया गया।

उक्त सराहनीय कार्य में थाना चन्दन नगर प्रभारी निरीक्षक इन्द्रमणि पटेल ,उनि.सौरभ कुशवाह उनि साबिर मंसूरी,प्रआर अभिषेक सिंह पंवार, आर जोगेश लश्करी , आर.सुनिल सोनी,सायबर आर. आशीष शुक्ला की सराहनीय भूमिका रही।