देशभक्ति दिखाने वालो पर सोनू सूद का तंज, कहा- इससे जरूरी समय कभी नहीं आएगा

Ayushi
Published on:

साउथ इंडियन फिल्मों से अपने करियर क शुरुआत करने वाले एक्टर सोनू सूद ने आज बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में अपनी एक तरफ़ा पहचान और लोगों के दिलो में अपनी जगह बना चुके हैं। जब कोरोना महामारी से देश के लोग लड़ रहे थे उस समय जरूरतमंद लोगो की मदद के लिए आगे आने वाले व्यक्ति सोनू ही थे। इस बार भी कोरोना की इस नई लहर में सोनू सूद लोगों की मदद करने के लिए आगे आ रहे है। वह लगातार लोगों की मदद कर रहे हैं।

लेकिन पिछली बार की तरह इस बार भी मजदूरों को घर जाता देख सोनू सूद काफी दुखी हो रहे हैं। इस बार भी कोरोना के चलते हड़बड़ाए लोग किसी तरह से अपने घर पहुंचने लगे है। एक बार फिर फिर पलायन की तस्वीरें सामने आने लगी हैं। ऐसे में बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद की चिंता भी बढ़ने लगी है। उन्होंने लोगों से इस मौके पर देशभक्ति दिखाने की अपील की है।

उन्होंने हाल ही में एक ट्वीट कर लोगों को जागरूक कर जगाने की कोशिश की है। बता दे, सोनू ने ट्वीट किया 15 अगस्त को देशभक्ति दिखाने वालों के लिए संदेश, देश के लिए कुछ करने और देशभक्ति दिखाने का इससे जरूरी समय कभी नहीं आएगा। इसके आगे उन्होंने देश का तिरंगा और हाथ जो़ड़े हुए इमोजी भी शेयर किया है। उनके इस पोस्ट पर काफी ज्यादा लिखे और कमैंट्स आ रहे हैं।

बता दे, सोनू सूद अपने इस पोस्ट से कहना चाहते है कि सिर्फ एक दिन देशभक्ति दिखाने से काम नहीं चलने वाला। इस समय देश जिस तरह के संकट से जूझ रहा है,ऐसे में सबको साथ मिलकर हर संभव मदद करने के लिए आगे आना होगा। देश को इस समय सबसे अधिक देशभक्ति की जरूरत है। गौरतलब है कि सोनू सूद खुद इस समय कोरोना वायरस से संक्रमित हैं। लेकिन इसके बाद भी वह लगातार लोगों की मदद करते जा रहे हैं। सोनू पिछले साल के संकट की कल्पना करते हुए बेहद परेशान हो गए हैं।