Indore News : गर्मी के मौसम में आमतौर पर आगजनी की घटनाएं बढ़ जाती है। ऐसी आपातकालीन स्थिति में होने वाली घटनाओं पर नियंत्रण करने और इस स्थिति को बेहतर तरीके से सँभालने के लिए 29 मई 2024 को मेदांता सुपर स्पेशलिटी इंदौर में एक फायर डेमोंस्ट्रेशन ट्रेनिंग का आयोजन किया गया।
नगर निगम के सहयोग से आयोजित इस ट्रेनिंग सेशन में हॉस्पिटल स्टाफ डॉक्टर, नर्सिंग, पैरामेडिकल, सिक्यूरिटी के लिए एक फायर सेफ्टी ट्रेनिंग एवं मॉक ड्रिल का डेमोंस्ट्रेशन किया। इस दौरान आग पर काबू पाने और बचने के लिए प्रैक्टिकल डेमोंसट्रेशन भी दिया गया।
इसमें रिमोट से दूर से फायर कंट्रोल करना, फॉर्म फायर कंट्रोल, हाय स्टोरी बिल्डिंग फायर कंट्रोल एवं विभिन्न प्रकार की आगजनी की घटनाओं का प्रैक्टिकल डेमोंस्ट्रेशन दिया गया। ट्रेनिंग में मेदांता टीम ने उत्साह के साथ हिस्सा लिया।