आगर के तालाब में खुदाई के दौरान निकले लाखों रुपये के गले हुए नोट, जांच में जुटी पुलिस

Author Picture
By Deepak MeenaPublished On: May 29, 2024

आगर मालवा : मध्य प्रदेश के आगर मालवा जिले में बुधवार सुबह एक चौंकाने वाली घटना सामने आई। जिला मुख्यालय पर स्थित प्रसिद्ध मोती सागर तालाब में खोदाई के दौरान लाखों रुपए के नोट बरामद हुए। हालांकि, पानी में डूबे रहने के कारण ये सभी नोट गलकर खराब हो चुके थे।

यह घटना तब सामने आई जब नगर पालिका द्वारा तालाब के सौंदर्यीकरण और गहरीकरण के लिए खोदाई की जा रही थी। खोदाई के दौरान तालाब के नाव घाट पर झाड़ियां हटाते समय कुछ बच्चों को ये नोट दिखाई दिए। इसके बाद मौके पर मौजूद मजदूरों ने इसकी सूचना नगर पालिका प्रशासन को दी।

सूचना मिलते ही नगर पालिका अध्यक्ष निलेश जैन पटेल घटनास्थल पर पहुंचे और पुलिस को मामले की जानकारी दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने नोटों को बरामद कर लिया और उन्हें कोतवाली थाने ले जाया गया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है कि ये नोट कहां से आए और तालाब में कैसे पहुंचे।

इस घटना की जानकारी मिलते ही इलाके में हड़कंप मच गया। आसपास के लोग तालाब पर जमा हो गए और नोटों को देखने लगे। कुछ लोगों का कहना है कि ये नोट किसी ने जानबूझकर तालाब में फेंके होंगे, वहीं कुछ का मानना है कि ये किसी पुराने खजाने का हिस्सा हो सकते हैं।

पुलिस जांच में जुटी:

फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि ये नोट कहां से आए और तालाब में कैसे पहुंचे। पुलिस आसपास के लोगों से भी पूछताछ कर रही है।

इस बारे में जानकारी देते हुए आगर-मालवा नगर पालिका अध्यक्ष ने बताया कि मोती सागर तालाब में खोदाई कार्य शुरू करवाया गया था जहां यह रुपए निकले हैं, रुपय पूरी तरह पानी से गलकर सड़ गए हैं। रुपए की गड्डियों को देखकर यह अंदाजा लगाया जा रहा है की रुपये करीब 5-7 लाख रुपए हैं, जिन्हें पुलिस के सुपुर्द किया गया है। तालाब के अंदर निकली नोटों की गड्डी 500-500 के नोट की है।