LIVE: देश में बढ़ते कोरोना संक्रमण पर PM मोदी की बैठक शुरू, दस राज्यों के CM शामिल

Author Picture
By Mohit DevkarPublished On: April 23, 2021

देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है. चारों ओर से मदद की गुहार लग रही है. वहीं कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच प्रधानमंत्री मोदी दस राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक कर रहे हैं. जानकारी के अनुसार, इस बैठक में कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए दस राज्यों के मुख्यमंत्री पीएम मोदी से चर्चा करेंगे.


आपकी जानकारी के लिए बता दें कि देश में बीते 24 घंटे में 3.32 लाख से ज्यादा मामले सामने आए तो वहीं 2,263 मरीजों ने अपनी गंवाई है।देश में ऑक्सीजन की किल्लत है और ऑक्सीजन की सप्लाई को लेकर अस्पतालों में हाहाकार मचा हुआ है.

बई: कोरोना काल में जहां पहले से लोग परेशान है वहीं अब लगातार अस्पतालों से आग लगने की भी खबर सामने आ रही है। कुछ दिन पहले ही महाराष्ट्र से अस्पताल में आग लगने की खबर सामने आई थी जिसको लेकर बताया गया कि नासिक के जाकिर हुसैन अस्पताल में ऑक्सीजन लीकेज की वजह से अभी 22 कोरोना मरीजों की मौत का मामला ठंडा नहीं हुआ था कि मुंबई के विरार स्थित विजय वल्लभ अस्पताल में आग लग गई। दरअसल, इस हादसे में 13 कोरोना मरीजों की मौत हुई है।