दिल्ली: अस्पताल में हुई 25 मरीजों की मौत, ऑक्सीजन की कमी से खतरे में 60 मरीजों की जान

Share on:

नई दिल्‍ली: दिल्‍ली में कोरोना वायरस के चलते हर दिन हालात लगातार खतरनाक होते जा रहे हैं. हाल ही में एक अस्पताल को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल, यहां पिछले 24 घंटों में 25 मरीजों की मौत हो चुकी है और 60 गंभीर रूप से बीमार लोगों की जान खतरे में है. अस्‍पताल की ओर से भेजे गए संदेश में ऑक्‍सीजन की तत्‍काल जरूरत बताई गई है.

हॉस्पिटल में सिर्फ कुछ घंटों तक के लिए ही ऑक्‍सीजन बची है. अस्‍पताल का कहना है कि वेंटिलेटर और बाइलेवल पॉजिटिव एयरवे प्रेशर प्रभावी तरीके से काम नहीं कर रहा है. आईसीयू और ईडी में मैन्‍युअल तरीके से वेंटिलेशन किया जा रहा है.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कुछ दिनों पहले ही गंगाराम अस्पताल में 37 डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे, जिनमें से पांच अस्पताल में ही भर्ती थे. अन्य डॉक्टरों को होम आइसोलेशन में रखा गया था. जानकारी के अनुसार, इनमें से ज्यादातर डॉक्टर वे हैं जो कोरोना मरीजों का इलाज कर रहे थे. अस्पताल प्रशासन के अनुसार सभी डॉक्टरों में माइल्ड सिम्टम्स थे और कोई भी गंभीर हालत में नहीं थे.