MP में सरकारी अस्पताल का हाल बेहाल, मरीजों को खुद लाना पड़ रहा है पंखा

Deepak Meena
Published on:

शाजापुर : मध्यप्रदेश के शाजापुर जिले में इन दिनों गर्मी का प्रकोप चरम पर है। तापमान 45 डिग्री सेल्सियस से भी अधिक हो रहा है। इस भीषण गर्मी में जहां लोग अपने घरों में एसी और पंखों का सहारा ले रहे हैं, वहीं सरकारी अस्पताल में मरीजों का हाल बेहाल है। अस्पताल में पंखों की भारी कमी है, जिसके कारण मरीज और उनके परिजन खुद पंखा लेकर अस्पताल पहुंचने को मजबूर हैं।

यह कोई नई बात नहीं है। डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जिला चिकित्सालय, जिसे शाजापुर जिला अस्पताल के नाम से भी जाना जाता है, पिछले पांच सालों से अव्यवस्थाओं का शिकार रहा है। आए दिन यहां किसी न किसी समस्या को लेकर खबरें सामने आती रहती हैं।

अस्पताल के हर वार्ड में पंखे तो लगे हुए हैं, लेकिन भीषण गर्मी में ये पंखे बेकार साबित हो रहे हैं। मरीजों को गर्मी से राहत पाने के लिए खुद अपने घरों से टेबल फैन लाना पड़ रहा है।शाजापुर जिला कलेक्टर रिजु बाफना अस्पताल का निरीक्षण कर चुकी हैं, लेकिन व्यवस्था में अभी तक कोई सुधार नहीं हुआ है। अस्पताल के डॉक्टरों के कमरों में एसी लगी हुई है, जबकि मरीजों को पंखे तक नहीं मिल पा रहे हैं।