खंडवा : मध्य प्रदेश में इन दिनों गर्मी का प्रकोप जारी है। तपिश के साथ ही पानी की किल्लत भी विकराल रूप ले रही है। खंडवा में भी जल संकट गहराता जा रहा है। नर्मदा जल योजना के तहत बिछाई गई पाइपलाइन बार-बार फूटने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस जल संकट के खिलाफ सोमवार को कांग्रेस ने जोरदार प्रदर्शन किया।
कांग्रेसियों ने विश्वा कंपनी पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज करने की मांग की। नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष दीपक मुल्लू राठौर इस मांग को लेकर कोतवाली थाना परिसर पहुंचे और मोबाइल टावर पर चढ़ गए। उन्होंने कहा कि जब तक विश्वा कंपनी पर प्रकरण दर्ज नहीं किया जाएगा, वे नीचे नहीं उतरेंगे।
दीपक मुल्लू राठौर के इस कदम से पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी भी परेशान हो गए। मौके पर पहुंचे कांग्रेस नगर अध्यक्ष डॉ. मुनीश मिश्रा, ग्रामीण अध्यक्ष अजय ओझा, महिला कांग्रेस अध्यक्ष रचना तिवारी सहित अन्य नेताओं ने मुल्लू राठौर को मान-मनौव्वल के बाद नीचे उतरने के लिए मनाया।
कांग्रेस का यह प्रदर्शन जल संकट से त्रस्त खंडवावासियों की आवाज बन गया है। लोगों का कहना है कि बार-बार पाइपलाइन फूटने से जल संकट गहरा रहा है।