मांस मछली के अवैध विक्रय पर स्थानीय निकायों ने की कार्रवाई

Author Picture
By Deepak MeenaPublished On: May 26, 2024

प्रदेश के समस्त नगरीय निकायों द्वारा खुले में मांस मछली बेचने व शर्तों का उल्लंघन करने वाले मांस मछली विक्रेताओं के विरुद्ध व्यापक स्तर पर कार्रवाई की गई. प्रदेश की समस्त 16 नगर निगमों ,98 नगर पालिका और 298 नगर परिषद सहित समस्त 413 नगरी निकायों में 442 स्थान पर कार्रवाई की गई. कार्रवाई करते हुए 77800 का अर्थ दंड भी वसूला गया .सर्वाधिक रुपए 25300 का अर्थ दंड शहडोल संभाग के निकायों द्वारा वसूला गया.

इसके अतिरिक्त भोपाल इंदौर और बुरहानपुर में भी बड़े पैमाने पर मांस मछली के अवैध विक्रय पर कार्रवाई की गई. उल्लेखनीय है कि नगरीय प्रशासन विभाग के आयुक्त भरत यादव ने प्रदेश के सभी नगरीय निकायों को निर्देश दिए हैं कि मांस मछली के अवैध बिक्री व नियमों में उल्लंघन के विरुद्ध की गई कार्रवाई की जानकारी प्रतिदिन संचालनालय द्वारा तैयार की गई गूगल शीट पर अद्यतन की जाए।