धर्म नगरी और स्वच्छ नगरी का साथ में प्रयास हम शुरू सकते है हम दोनों मिल कर धार्मिक पर्यटन और अध्यात्म एवं स्वच्छता का काम शुरू सकते है – पुष्यमित्र भार्गव
जल्दी ही इंदौर से अयोध्या बस सेवा शुरू करेगा एआई सी टी एस एल – पुष्यमित्र भार्गव
आने वाले समय में हम दोनों इंदौर और अयोध्या समाज के बीच में कुछ नया करेंगे- महंत गिरीशपति त्रिपाठी
में इंदौर एक विद्यार्थी की तरह आया हूँ आप से सीख कर जाऊँगा और अयोध्या में लागू करूँगा -महापौर, अयोध्या
हमारी संस्कृति पूरी दुनिया की मार्ग दर्शक संस्कृति है।-महंत गिरीशपति त्रिपाठी
महापौर पुष्यमित्र भार्गव के नेतृत्व में संस्था संघमित्र सहित शहर के व्यापारिक संगठनों, सामाजिक संगठनों प्रबुद्ध नागरिकों ने किया अभिनंदन
इंदौर । अयोध्या के महापौर और तिवारी मंदिर के महंत गिरीशपति त्रिपाठी शनिवार को सपत्नीक भारत के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर पधारे पहली बार इंदौर आगमन पर संस्था संघ मित्र के द्वारा महापौर गिरीशपति का भव्य नागरिक अभिनंदन किया गया।इस अवसर पर गीताभवन ट्रस्ट के अध्यक्ष , समाजसेवी विनोद अग्रवाल प्रेम गोयल सहित संत समाज प्रबुद्ध नागरिक और जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति रही।
कार्यक्रम के स्वागत भाषण देते हुए महापौर पुष्यमित्र भार्गव जय श्री राम के उद्घोष के साथ भाषण की शुरुआत करते हुए कहा कि प्रभु श्री राम की जन्मभूमि के प्रथम नागरिक गिरीशपति तिवारी का सपत्नीक पधारने पर हार्दिक अभिनंदन करता हूँ पूरे देश के साथ अयोध्या के साथ इंदौर पर भी भगवान राम की कृपा बनी रहे।त्रिपाठी जी सनातन के ध्वज वाहक के रूप में अयोध्या में अपनी सेवा कर रहे है राजनीतिक कार्यकर्ता के साथ समाज पर गहरा अध्यन रखने वाले सेवक को राम जी सेवा करने का अवसर मिला है लोक माता अहिल्या की ३०० वी जन्म शताब्दी का जन्म उत्सव मनाया जाएगा इसकी शुरुआत भी कही जा सकती है।प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी जी की स्वच्छता की संकल्पना को धर्म नगरी और भारत की स्वच्छ नगरी के संयुक्त प्रयास हम शुरू सकते है हम दोनों मिल कर धार्मिक पर्यटन और स्वच्छता का काम शुरू सकते है ।महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने इंदौर से अयोध्या के लिए बस सुविधा शुरू करने की घोषणा भी की ।
इस अवसर पर अयोध्या के महापौर गिरीशपति तिवारी ने कहा कि जो मेरे गुरु है वो पुष्यमित्र जी के भी गुरु है इसलिए हम दोनों गुरु भाई हुए।इंदौर जिसने पूरी दुनिया और भारत में एक कीर्तिमान बना रखा है यह इंदौर के प्रयास के कारण संभव हो सका है सभी को इसके लिए प्रणाम करता हूं क्योंकि आपके सहयोग के बिना यह संभव नहीं हो सकता है ।नगर की स्वच्छता एक बात है और मन की स्वच्छता का काम भी हम करते आ रहे है हम उस नगरी के रहने वाले है जो मन की स्वच्छता करता है आने वाले समय में हम दोनों अयोध्या और इंदौर समाज के बीच में कुछ नया करेंगे। जैसे माता अहिल्या ने भी विपरीत परिस्थितियों में काम कर पूरे देश में धार्मिक स्थलों का जीर्णोद्धार और निर्माण कराया था आज उसी काम को आगे बढ़ाते हुए भारत के धार्मिक स्थल को विकसित करने का काम मोदी जी कर रहे है।हमारी संस्कृति पूरी दुनिया की मार्ग दर्शक संस्कृति है।