इंदौर में गर्मी के कारण पानी की काफी ज्यादा समस्या हो रही है, जिसके कारण शहर की जनता को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, ऐसे में शुक्रवार को वार्ड क्रमांक 65 के पार्षद कमलेश कालरा ने स्नेह नगर बगीचे में स्थित नर्मदा जल वितरण टंकी परिसर में अर्धनग्न होकर करीब तीन घंटे तक धरना दिया।
पार्षद का आरोप है कि भीषण गर्मी के बीच क्षेत्र में पानी की किल्लत है और टंकी को जानबूझकर पूरी नहीं भरा जा रहा है। इसको लेकर पार्षद कालरा का कहना है कि उन्होंने बार-बार शिकायत की है, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है। उन्होंने बताया की उनके वार्ड 65 में पिछले आठ-दस दिनों से पानी कम आ रहा है। वहीं, इसी टंकी से जुड़े वार्ड 62 और 63 में भी यही स्थिति है।
उन्होंने कहा कि एक दिन पानी पर्याप्त मात्रा में दिया गया था, लेकिन उसके बाद फिर से व्यवस्था बिगड़ गई। उन्होंने महापौर से लेकर सभी अधिकारियों तक को शिकायत दर्ज करा दी है, लेकिन कोई हल नहीं निकल रहा है।
पार्षद कालरा के धरने की खबर मिलते ही एमआईसी सदस्य मनीष शर्मा और नर्मदा परियोजना के इंजीनियर संजीव श्रीवास्तव मौके पर पहुंचे और पार्षद से बातचीत की। अधिकारियों ने कहा कि कुछ नई टंकिया बन गई है। उन्हें भी भरा जाना होता है। इसके लिए इस टंकी में पानी की कटौती की गई थी।
इस पर पार्षद ने कहा कि पहले जैसे पानी मिल रहा था वैसी ही आपूर्ति होना चाहिए। अधिकारियों ने आश्वस्त किया कि आगे जल प्रदाय में कोई कटौती नहीं होगी। आश्वासन पर पार्षद ने धरना खत्म कर दिया।