अक्षय ‘बम’ की मुश्किलें बढ़ी! नहीं मिली राहत, अग्रिम जमानत पर बुधवार को होगी सुनवाई

Shivani Rathore
Published on:

कांग्रेस छोड़ बीजेपी में शामिल हुए ‘अक्षय’ कांति बम की मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रही है। अक्षय बम से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जिसके मुताबिक अक्षय को अभी अग्रिम जमानत नहीं मिली है। बताया जा रहा है कि अक्षय और उनके पिता कांति बम की अग्रिम जमानत याचिका पर आज यानी शुक्रवार को सुनवाई होना थी। परंतु वीडियो कांफ्रेंस के जरिये होने जारही इस सुनवाई को लेकर कहां गया कि इसमें तर्क होंगे। जिसके चलते अभी इसके रोक दिया गया है और अब यह सुनवाई 29 में यानी बुधवार होगी।

गौरतलब है कि इस मामले में पुलिस को अक्षय और उनके पिता कांति बम दोनों को 8 जुलाई तक गिरफ्तार कर पेश करने का आदेश दिया गया है। बताया जा रहा सुनवाई के दौरान अक्षय बम की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता सुरेंद्र सिंह अपना तर्क रखेंगे, तो वही फरियादी की ओर से अधिवक्ता मुकेश देवल और अधिवक्ता डबल कांत वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के द्वारा होने जा रही सुनवाई में मौजूद रहेंगे।

बता दे कि अक्षय और उनके पिता कांति बम दोनों पर 10 मई को गिरफ्तारी वारंट जारी हुआ था. इसके बाद से उनकी मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रही है और लगतार बढ़ती ही जा रही है. आपको बता दे कि बीजेपी में शामिल हो चुके अक्षय और उनके पिता कांति बम दोनों ने ही हत्या के प्रयास की धारा 307 बढ़ाने के बाद कोर्ट में लगी पेशी के दिन वह पेश नहीं हो पाए थे और उन्होंने अमरता जताते हुए कोर्ट में पेश होना सा इनकार कर दिया था। उसके बाद से ही वह फरार चल रहे हैं।

गिरफ्तारी वारंट जारी होते हैं अक्षय ने झूठा बयान देते हुए कहा कि वह पारिवारिक कारण से बाहर है इसलिए कोर्ट में पेश नहीं हो पाएंगे। उन्हें कुछ दिन की और रियायत दी जाए। ताकि वह अपने कार्य पूर्ण कर समय पर बाद में पेश हो सके। तो वही उनके पिता ने भी पेश न होने पर असमर्थता जताते हुए अपने स्वास्थ्य खराब होने का हवाला दिया था। इस पर कोर्ट ने दोनों का गिरफ्तारी वारंट जारी कर दिया था, फिलहाल पुलिस दोनों को ढूंढने में लगी हुई है।