MP Summer Update : MP में इन दिनों सूरज जमकर आग उगल रहा है। ऐसे में मौसम विभाग ने आधे मध्यप्रदेश में ‘लू’ का अलर्ट जारी कर दिया है। आपको जानकार हैरानी होगी कि कई जगहों पर लोग भीषण गर्मी के चलते अपनी जान गंवा रहे है। ऐसे में लोगों को प्रशासन द्वारा घर में ही रहने की सलाह दी जा रही है। आपको बता दे कि एमपी की राजधानी भोपाल, इंदौर समेत कई जिलों में सूरज आसमान से आग बरसा रहा है।
वहीं मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक़ एमपी के भोपाल और इंदौर में पारा 44 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच चुका है और आने वाले समय में पारा और तेजी से बढ़ने की उम्मीद है। बता दे कि बीते दिन कल यानी गुरुवार को इंदौर में रिकॉर्ड तोड़ गर्मी का असर देखने को मिला, जिसका तापमान 45 डिग्री के पार दर्ज किया गया था।
एमपी में भोपाल, इंदौर समेत अन्य आठ शहरों का तापमान 45 डिग्री के पार पहुंच चूका है जिसमे गुना प्रदेश का सबसे गर्म शहर की श्रेणी में आ चूका है। फिलहाल तापमान में वृद्धि होने के आसार है। हालांकि इस तेज गर्मी के बीच कई जगह पर मौसम बदलने की संभावना भी मौसम विभाग ने जताई है।
ग्वालियर-चंबल की गर्मी मालवा-निमाड़ में शिफ्ट
मध्य प्रदेश में भीषण गर्मी, 2-3 दिन से ग्वालियर-चंबल की गर्मी मालवा-निमाड़ की ओर शिफ्ट हो चुकी है। जिसके कारण इंदौर, उज्जैन, खंडवा, शाजापुर भी भट्टी की तरह तप रहे हैं। यहां तापमान रिकॉर्ड 44 से 46 डिग्री के पार जा पहुंचा है, गुरुवार को गुना सबसे ज़्यादा रहा गर्म।