Mahila Samman Yojana: सरकार 18 से 60 वर्ष की महिलाओं को हर महीने देगी इतने हजार रुपये, आवेदन प्रक्रिया शुरू

Shivani Rathore
Published:
Mahila Samman Yojana: सरकार 18 से 60 वर्ष की महिलाओं को हर महीने देगी इतने हजार रुपये, आवेदन प्रक्रिया शुरू

प्रदेश सरकार एक बार फिर महिलाओं के लिए नई योजना की शुरुआत करने जा रही है, जिसके तहत महिलाओं को एक हजार रुपये हर महीने दिए जाने की तैयारी की जा रही है। अब आप सोच रहे होंगे कि कहीं यह योजना ‘लाड़ली बहना योजना’ ही तो नहीं? तो आपको बता दे कि यह योजना प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही है, जिसका लाभ लेने के लिए महिलाओं की उम्र 18 साल से 60 साल तक होना अनिवार्य है।

ऐसे ले इस योजना का लाभ

जानकारी के लिए आपको बता दे कि इस योजना के तहत सभी महिलाओं को एक हजार रूपये की राशि हर महीने उनके बैंक खाते में ट्रांसफर की जाएगी, जिसका लाभ महिलाओं के साथ साथ 18 साल की लडकियां भी ले सकेंगी। हालांकि यह कोई पहला मामला नहीं है जब प्रदेश की महिलाओं और लड़कियों को इस तरह की योजना का लाभ दिया जा रहा हो, इससे पहले भी कई योजनाएं प्रदेश में चलाई जा रही है।

महिलाओं को सशक्त बनाएगी ‘महिला सम्मान योजना’

राज्य सरकार की ओर से महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे है। इस कड़ी में महिलाओं को आगे बढ़ाने के लिए प्रदेश सरकार ने इस नई योजना की शुरुआत की, जिसका नाम ‘महिला सम्मान योजना’ बताया जा रहा है। इस योजना के तहत महिलाओं और प्रदेश की हर लड़कियों को एक हजार रुपये दिए जाएंगे।

ये महिलाएं/लड़कियां होगी इस योजना की पात्र
  • जानकारी के लिए आपको बता दे कि इस योजना का लाभ लेने के लिए महिला/लड़की को प्रदेश का स्थानीय निवासी होनी अनिवार्य है।
  • यह लाभ उन महिलाओं और लड़कियों को दिया जाएगा, जो किसी भी अन्य प्रकार की पेंशन योजना की राशि प्राप्त नहीं करती हो।
  • किसी दूसरी योजना में लाभ ले रही महिलाएं और लड़कियां इस योजना की पात्र नहीं होगी
  • सरकारी कर्मचारियों के रूप में काम करने वाली महिलाएं और लड़कियां भी इस योजना के लिए पात्र नहीं है।