बड़ी खबर : इंदौर से केदारनाथ जा रही बस हुई हादसे का शिकार, 2 की मौत, कई यात्री घायल

Share on:

Road Accident : इंदौर से केदारनाथ जा रही बस हादसे का शिकार हो गई, जिसमें 2 लोगों के मौत की खबर सामने आ रही है। बता दे कि समराला के नजदीक गांव चेहलां में यह हादसा उस वक्त हुआ जब बुधवार सुबह श्रद्धालुओं से भरी टूरिस्ट बस हाईवे पर खड़े ट्राले से टकरा गई, जिसमे 2 महिलाओं की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि 15 लोग घायल हो गए। मृतकों की पहचान मध्य प्रदेश के इंदौर की रहने वाली मीनाक्षी (51) और सरोज बाला (54) के रूप में हुई है।

गौरतलब है कि बीते कई दिनों से चारधाम यात्रा पर जाने वालों श्रृद्धालुओं की संख्या में भारी मात्रा में इजाफा हो रहा है। ऐसे में सबसे ज्यादा भक केदारनाथ धाम यात्रा पर जा रहे है. बस हादसे का शिकार हुए लोगों ने अपनी आपबीती सुनाते हुए कहा कि बस का ड्राइवर मोबाइल चलाने में व्यस्त था और बस भी चला रहा था।

ड्राइवर की लापरवाही के चलते इतना बड़ा हादसा हो गया, जिसमें इंदौर के दो लोगों ने अपनी जान गंवा दी और कई लोग इस हादसे में घायल हो गए। गनीमत रही समय रहते घायलों को अस्पताल भेज दिया गया वरना ये हादसा बड़ा रूप भी ले सकता था। फिलहाल घायलों को इंदौर लाया गया है, जहां उनका उपचार जारी है।