MP

‘राहुल से डर गई BJP’ चुनावी सभा में बोले भूपेश बघेल, कहा- हेलीकॉप्टर लैंडिंग की अनुमति नहीं दी, प्रशासन ने दिया जवाब

Author Picture
By Srashti BisenPublished On: May 19, 2024

देश में चुनावी दौर जारी है। इसी बीच कांग्रेस नेता बीतें दिन शनिवार को उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में चुनावी सभा करने वाले थे। हालाँकि, किसी कारणवश वे चुनावी सभा न कर सकें। जिसके बाद उनकी जगह छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जनसभा को संबोधित किया।

इस दौरान छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राहुल गांधी के बाराबंकी न आने के लिए जिला प्रशासन और सरकार को जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने कहा कि बीजेपी राहुल गांधी से इतनी डरी हुई है कि उन्होंने उनके हेलीकॉप्टर को उतरने की इजाजत नहीं दी। हालांकि, जिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार ने इन आरोपों को खारिज कर दिया है।

'राहुल से डर गई BJP' चुनावी सभा में बोले भूपेश बघेल, कहा- हेलीकॉप्टर लैंडिंग की अनुमति नहीं दी, प्रशासन ने दिया जवाब

जिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार ने कहा- कांग्रेस प्रत्याशी तनुज पुनिया ने एक पत्र लिखा था, जिसमें राहुल गांधी की अनुपस्थिति का कारण बेहद जरूरी काम बताया गया था। इसमें लिखा था कि उनकी जगह रैली में भूपेश बघेल आएंगे।