देशभर में जहां एक तरफ कोरोना का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है वहीं दूसरी ओर वैक्सीन की चोरी के मामले सामने आ रहे हैं. हाल ही में अब हरियाणा में जींद के पीपी सेंटर से 1710 वैक्सीन की डोज चोरी हो गए हैं. ये हरियाणा में वैक्सीन चोरी का पहला मामला है. इससे पहले राजस्थान और मध्य प्रदेश में वैक्सीन व रेमडेसिविर इंजेक्शन चोरी होने के मामले आ चुके हैं.
जींद के स्वास्थ्य निरीक्षक राम मेहरा वर्मा ने बताया, “अलमारियों के ताले टूटे हैं और वैक्सीन उठाई गई हैं. 1270 कोविशील्ड और 440 कोवैक्सीन चोरी हुई है. कुछ फाइलें भी चोरी हुई हैं.”
देशभर में कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ता जा रहा है. हर दिन संक्रमण मामलों का नया रिकॉर्ड बन रहा है. वहीं बुधवार को बीते 24 घंटों में 3 लाख 15 हजार 478 नए संक्रमित दर्ज किए गए हैं. कोरोना महामारी की शुरुआत से लेकर अब तक यह आंकड़ा दुनियाभर में सबसे बड़ा है. इसके पहले विश्व में एक दिन में सर्वाधिक नए संक्रमित मिलने का रिकॉर्ड अमेरिका के पास था. अमेरिका में 8 जनवरी, 2021 को 3,07,570 नए संक्रमित मिले थे