महापौर द्वारा सड़क सौन्द्रर्यीकरण कार्य की समीक्षा बैठक

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: May 16, 2024

सौन्द्रर्यीकरण के तहत नेचुरल डेवलपमेंट का विशेष रूप से रखे ध्यान- महापौर 


शहर की अन्य मुख्य सड़कों के निर्माण के संबंध में भी की समीक्षा

इन्दौर, दिनांक 16 मई 2024। महापौर श्री पुष्यमित्र भार्गव द्वारा निगम मुख्यालय में रीगल चैराहे से मधुमिलन चैराहे तक तथा अग्रसेन चैराहे से नवलखा होते हुए तीन ईमली चैराहे तक सड़क सौन्द्रर्यीकरण तथा स्कीम फाॅर स्पेशल असिस्टेंस टू स्टेट्स फाॅर केपिटल इनवेस्टमेंट 2023-24 में स्वीकृत इन्दौर शहर के मास्टर प्लान की प्रमुख सड़कों के कार्य की समीक्षा बैठक की गई। बैठक में अपर आयुक्त श्री अभय राजनगांवकर, नगर तथा ग्राम विकास के संयुक्त संचालक श्री सुभाशिष बैनर्जी अधीक्षण यंत्री श्री डी.आर. लौधी एवं अन्य अधिकारी तथा कंसलटेंट एवं ऐजेंसी के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

महापौर श्री भार्गव द्वारा रीगल चैराहे से मधुमिलन चैराहे तक तथा अग्रसेन चैराहे से नवलखा होते हुए तीन ईमली चैराहे तक सड़क सौन्द्रर्यीकरण की समीक्षा के दौरान मधुमिलन से शिवाजी प्रतिमा चैराह तक सड़क को भी सौन्द्रर्यीकरण के कार्य में सम्मिलित करने के निर्देश दिये तथा वर्तमान स्थल पर सौन्द्रर्यीकरण नेचुरल डेवलप करने हेतु यथोचित स्थान पर बड़े-बड़े पेड़ लगाने तथा बैठने के लिए आकर्षक फर्नीचर स्टीटलाईट, फूटपाथ पर पेव्हर ब्लाॅक्स के साथ ही सौलर सिस्टम से लाईट व्यवस्था डिजिटल कियोक्स लगाने के निर्देश के साथ कार्य शीघ्र सुरू करने के निर्देश दिये गये।

महापौर श्री भार्गव द्वारा स्कीम फाॅर स्पेशल असिस्टेंस टू स्टेट्स फाॅर केपिटल इनवेस्टमेंट 2023-24 में स्वीकृत इन्दौर शहर के मास्टर प्लान के अन्तर्गत 23 प्रमुख सड़कों के कार्य के वर्तमान स्थिति एवं समीक्षा की गई तथा इन सड़कों का कार्य शीघ्र सुरू करने निर्देश दिये गये।