CM योगी की ‘मां’ सावित्री देवी की तबीयत बिगड़ी, एम्स में किया भर्ती

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: May 15, 2024

UP News : एम्स से मिली जानकारी के मुताबिक सीएम योगी की मां सावित्री देवी फिलहाल डॉक्टरों की निगरानी में है, जिन्हें जिरियाट्रिक वार्ड में इलाज के लिए रखा गया है. वहीं एम्स प्रशासन की मानें तो बुजुर्ग अवस्था में होने वाली परेशानियों की वजह से सावित्री देवी को भर्ती किया गया है. इसे रूटीन चेकअप के रूप में देखना चाहिए. एम्स के पीआरओर संदीप कुमार ने सीएम योगी के मां के भर्ती होने की पुष्टि भी की है.


CM योगी की मां से मिलने अस्पताल पहुंची उनकी बेटी

बता दे कि एम्स में भर्ती सीएम योगी आदित्यनाथ की मां सावित्री देवी से मिलने वालों का सिलसिला लगातार जारी है. इस दौरान सीएम योगी की बहन शशि पयाल भी अपनी मां से मिलने एम्स पहुंची और डॉक्टरों से बातचीत कर अपनी मां का हाल जाना.

CM योगी की 'मां' सावित्री देवी की तबीयत बिगड़ी, एम्स में किया भर्ती

उत्तराखंड के पौड़ी जनपद के मूल निवासी हैं CM योगी

जानकारी के लिए आपको बता दे कि उत्तरप्रदेश के सीएम योगी मूल रूप से उत्तराखंड के पौड़ी जनपद के रहने वाले है. कुछ दिनों पहले ही उन्होंने ‘मदर्स डे’ पर अपनी 85 वर्षीय मां सावित्री देवी के पैर छूते हुए एक फोटो शेयर की थी, जिसे लोगों ने बहुत सराहा था.

सोशल मीडिया पर तस्वीर शेयर करते हुए सीएम योगी ने अपनी मां के लिए लिखा था कि- ‘हम सभी की प्रथम पाठशाला, परिवार की समृद्धि का आधार, सेवा, त्याग और ममत्व की प्रतिमूर्ति समस्त मातृशक्ति को मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!’