धार में ओलों की बारिश: कश्मीर जैसा नज़ारा, सड़कों पर बिछी बर्फ की सफेद चादर

Author Picture
By Deepak MeenaPublished On: May 13, 2024

धार : मध्य प्रदेश के धार जिले में आज शाम अचानक मौसम बदला और कुछ ही समय में तेज बारिश होने लगी। बारिश के साथ 50 ग्राम तक के बड़े-बड़े ओले भी बरसे। लेबड नयागांव फोरलेन पर ग्राम सादलपुर में ओलावृष्टि से खेतों में ओले जमा हो गए और पूरा गांव कश्मीर जैसा नज़ारा बन गया।


बता दें, शाम 4 बजे अचानक मौसम बदला और तेज बारिश के साथ ओले बरसने लगे। बारिश और ओलावृष्टि से लेबड़ नयागांव हाईवे मार्ग पर करीब 1 घंटे तक यातायात बाधित रहा। सड़कों पर ओलों की चादर बिछ जाने से वाहनों का चलना मुश्किल हो गया था।

ओलावृष्टि से पूरे गांव में सफेद चादर बिछ गई। बड़े-बड़े ओलों ने धरती को सफेद रंग से ढक दिया। देखने में ऐसा लग रहा था जैसे पूरा गांव कश्मीर बन गया हो। बच्चों ने ओलों से खेलकर खूब मस्ती की। ओलावृष्टि से खेतों में लगी फसलों को भारी नुकसान हुआ है।