Lok Sabha Election Indore : लोकसभा चुनाव के चौथे और अंतिम चरण का मतदान आज एमपी की 8 लोकसभा सीटों पर किया जा रहा है। इस दौरान एमपी के इंदौर जिले के विधानसभा क्षेत्र देपालपुर के चान्देर गांव में बने आदर्श मतदान केन्द्र क्रमांक 117 में आज अजीब नजारा देखा गया। सजे-धजे मतदान केन्द्र पर जब दो दूल्हे पहुंचे तो लोगों को एक बारात आने का एहसास हुआ।
जब दूल्हे ईश्वर पिता कमल और पूनम पिता कमल अपने मताधिकार का उपयोग करने के लिए अंदर पहुंचे तो वहां मौजूद सभी लोगों ने लोकतंत्र के प्रति उनकी जागरूकता की सराहना की। पूर्ण उत्साह के साथ उक्त दोनों ने मतदान में हिस्सा लिया।