इंदौर समेत मध्यप्रदेश की 8 लोकसभा सीटों के लिए 13 मई को होगी वोटिंग, जानिए चौथे चरण से जुडी बड़ी बातें

Deepak Meena
Published on:

MP Loksabha Chunav 2024 : मध्य प्रदेश लोकसभा चुनाव के लिए चौथे चरण का मतदान 13 मई यानी परसों होगा। इंदौर समेत मध्य प्रदेश की 8 लोकसभा सीटों के लिए वोटिंग होगी सभी राजनीतिक दलों ने चौथे चरण की वोटिंग के लिए अपनी कमर का असली है। मध्य प्रदेश लोकसभा चुनाव के लिए तीसरे चरण का मतदान पूरा होने के बाद बीजेपी कांग्रेस समेत तमाम राजनीतिक दलों का फोकस अब चौथे चरण की सीटों पर हो चला है।

13 मई को मध्य प्रदेश की 8 सीटों पर वोटिंग हैं, जिसमें इंदौर, उज्जैन, धार, रतलाम, देवास, मंदसौर, खरगोन और खंडवा लोकसभा सीट शामिल है। मध्य प्रदेश की जिन 8 सीटों के लिए वोटिंग होगी, वहां 74 उम्मीदवार मैदान में हैं, इनमें 5 महिलाएं भी शामिल हैं। आपको बता दें इंदौर लोकसभा में सबसे अधिक 14 उम्मीदवार हैं।

इन 8 सीटों पर वोटिंग कराने के लिए कुल 18007 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं। चौथे चरण के चुनाव के लिए बीजेपी और कांग्रेस ने अपनी पूरी ताकत के साथ मैदान में नजर आ रही है। यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई दिग्गज नेता जनसभाओं को संबोधित कर चुके हैं। धार एसटी से 7, इंदौर से 14, खंडवा से 11, खरगोन एसटी से 5, मंदसौर से 8, रतलाम एसटी से 12, देवास एससी से 8 और उज्जैन एससी से 9 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं। एमपी में अब तक तीन चरणों की वोटिंग पूरी हो चुकी है, जिनमें 21 सीटों पर मतदान संपन्न हो चुके हैं।